अपने घर के किन्हीं दस कामों की सूची बनाकर लिखो और यह भी कि उन कामों को घर के कौन-कौन से सदस्य अकसर करते हैं? तुम तालिका की सहायता ले सकते हो-
अब देखो कि कौन सबसे ज्यादा काम करता है और कौन सबसे कम। कामों का बराबर बँटवारा हो सके, इसके लिए तुम क्या कर सकते हो? सोचकर कक्षा में बताओ।
सबसे ज्यादा काम मम्मी और पापा करते हैं। मम्मी घर के मुख्य काम पर ध्यान देती हैं तो वहीं पापा ऑफिस जाने के अलावा हम लोगों को पढ़ाते भी हैं। काम का बंटवारा भी सभी लोगों के बीच बराबर है।