(क) ‘पिसाई’ संज्ञा है। ‘पीसना’ शब्द से ‘ना’ निकाल देने पर ‘पीस’ धातु रह जाती है। ‘पीस’ धातु में ‘आई’ प्रत्यय जोड़ने पर ‘पिसाई’ शब्द बनता है। किसी-किसी क्रिया में प्रत्यय जोड़कर उसे संज्ञा बनाने के बाद उसके रूप् में बदलाव आ जाता है, जैसे ढोना से ढुलाई, बोना से बुआई।

मूल शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाने वाले शब्दांश को प्रत्यय करते हैं।


नीचे कुछ संज्ञाएँ दी गई हैं। बताओ, ये किन क्रियाओं से बनी हैं?


रोपाई -------------------- कटाई-----------------


सिंचाई ------------------ सिलाई -----------------


कताई ----------------- रँगाई -----------------------




(ख) हर काम-धंधे के क्षेत्र की अपनी कुछ अलग भाषा और शब्द-भंडार भी होते हैं। ऊपर दिए गए शब्दों का संबंध दो अलग-अलग कामों से है। पहचानो कि दिए गए शब्दों के संबंध किन-किन कामों से हैं?


‘रोपाई’, ‘सिंचाई’ और ‘कटाई’ का संबंध कृषि कार्य से है।


सिलाई’, ‘कताई’ तथा ‘रँगाई’ का संबंध कपड़ों की बुनाई से है।


4