पाठिका थी वह धुँधले प्रकाश की

कुछ तुकों और कुछ लयबद्ध पंक्तियों की’


इन पंक्तियों को पढ़कर लड़की की जो छवि आपके सामने उभरकर आ रही है उसे शब्दबद्ध कीजिए|

प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से लड़की की जो छवि उभर कर आती है उसमें वह बेहद मासूम एवं सरल स्वभाव की है| वह अभी समाज की हर बुराई से अनजान अपनी काल्पनिक दुनिया में मस्त रहती है जहां बस सुख का आभास होता है| उसने अभी दुख का अनुभव नहीं किया है| उसकी दुनिया उसके माता पिता तक सीमित है| वह समाज की उथल पुथल से बेखबर है| वह अपनी इस छोटी सी दुनिया में खुश है |


4