Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कवि ने सबको एक होकर चलने की प्रेरणा क्यों दी है?
कवि ने अपने कविता से संपूर्ण संसार को एक जुट होकर चलने की प्रेरणा इसलिए दी है क्योंकि इससे आपसी मेल-भाव, प्रेम, भाईचारा तथा उदारता बढ़ती है तथा हमारे सभी काम सफल व सरलता से हो जाते हैं। यदि हम सभी एक होकर चलेंगे तो जीवन मार्ग में आने वाली हर विघ्न-बाधा पर आसानी से विजय पा लेंगे। जब सबके द्वारा एक साथ प्रयास किया जाता है तो वह जरूर सार्थक सिद्ध होता है। सबके हित में ही हर एक का हित निहित होता है। आपस में एक-दूसरे का सहारा बनकर आगे बढ़ने से प्रेम, करुणा व सहानुभूति के संबंध बनते हैं तथा परस्पर शत्रुता एवं भिन्नता दूर होती है। इससे मनुष्यता को बल मिलता है। कवि के अनुसार यदि हम एक-दूसरे का साथ देंगे तो, हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकेंगे।