Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कंपनी बाग़ में रखी तोप क्या सीख देती है?
कंपनी बाग में रखी तोप यह सीख देती है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होकर रहती है चाहे बुराई कितनी ही प्रबल क्यों न हो उसका अंत निश्चित होता है। यह हमें अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य को सँवारने का संदेश देती है। यह हमें उन तमाम देश भक्तों कि याद दिलाती है जो अंग्रेजों के अत्याचारों की बली चढ़े। यह इस बात का जीता जागता उधारण है कोई कितना भी बलवान क्यों न हो वह सच्चाई के आगे नहीं टिक सकता एवं सबका अंत निश्चित है।