Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे?
बड़े भाई साहब अपना ज्यादा समय पढ़ाई करने में ही गुजारते थे लेकिन जब उन्हें थोड़ा मनोरंजन करना होता था तो वे कॉपी पर या किताब के हाशियों पर चिड़ियों, कुत्तों, बिल्लियों की तस्वीर बनाने लगते थे। कभी-कभी एक ही नाम, शब्द या वाक्य दस-बीस बार लिख डालते। कभी एक शोर को बार-बार सुंदर अक्षरों में नकल करते तो कभी ऐसी शब्द-रचना करते जिसका ना कोई अर्थ होता ना कोई मतलब।