निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या सलाह देते थे?
बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब को हमेशा मेहनत करने की सलाह देते थे। उनका मानना था कि गुल्ली-डंडा, क्रिकेट, फुटबॉल और भाग-दौड़ करने में समय बरबाद होता है। इस वजह से उन्हें लगता था कि छोटा भाई फेल हो जाएगा। लेकिन छोटे भाई साहब हमेशा पास हो जाते और हर बार उनके पंख निकल आते। इसलिए बड़े भाई साहब हमेशा उन्हें अभिमान ना करने को कहते थे। बड़े भाई साहब के अनुसार पढ़ लिखकर ही बड़ा आदमी बना जा सकता है और बिना मेहनत के किसी को सफलता नहीं मिलती। इसलिए वो हमेशा अपने बनाए नियम कायदे छोटे भाई साहब पर भी लागू करना चाहते थे।