निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

छोटे भाई ने बड़े भाई साहब के नरम व्यवहार का क्या फ़ायदा उठाया?

बड़े भाई का अपने छोटे भाई के प्रति नरम व्यवहार देखकर छोटे भाई ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया और फिर वह अपने बड़े भाई की बातों पर कम ध्यान देने लगा, उसका अपने बड़े भाई के प्रति सम्मान भी कम हो गया| बड़े भाई का डर न रहने के पश्चात उसका अधिक से अधिक वक्त खेल-कूद, पतंग उड़ाने में जाने लगा| अब वह अपनी मर्जी से फैसले लेने लगा और पढ़ाई पर ध्यान कम हो गया|


1