निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-

बड़े भाई की स्वभावगत विशेषताएँ बताइए?

(क) अध्ययनशील व गंभीर- बड़े भाई साहब अत्यंत गंभीर प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। वे अपना आधे से ज्यादा समय पढ़ाई को देते थे। वे स्वभाव से अध्ययनशील थे। उनमें रटने की प्रवृत्ति थी। वे अपने छोटे भाई के सामने उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते थे। उनका गंभीर स्वभाव ही उन्हें विशिष्ट बनाता है।


(ख) घोर परिश्रम- बड़े भाई साहब दिन भर पढ़ने के बाद भले ही परीक्षा में फेल हो जाते हो लेकिन परिश्रम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। वे कक्षा में तीन बार फेल हुए, बावजूद इसके भी वो लगातार पढ़ते रहे।


(ग) वाक्पुटता- बड़े भाई साहब वाक् कला में निपुण थे। वे अपने छोटे भाई को हमेशा किसी ना किसी का उदाहरण देकर बात करते थे और वो हमेशा बड़े भाई के सामने नतमस्तक हो जाते। उन्हें शब्दों को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत करना आता था। यही कारण था कि वे लेखक पर दबदबा बनाए रकते थे।


(घ) संयमी व कर्तव्यपरायण- बड़े भाई साहब अत्यंत संयमी समवभाव के थे। उनका मन भी पतंग उड़ाने और खेलने-कूदने का करता लेकिन वे सोचते थे कि अगर वो ये सब करेंगे तो अपने छोटे भाई को कैसे संभालेंगे। उन्हें लगता था कि उनके तनिक भर भी मस्ती करने से छोटा भाई देखा देखी बिगड़ सकता है।


2