स्पर्श भाग 2

Book: स्पर्श भाग 2

Chapter: 10. Premchand - Bade Bhi Sahab

Subject: Hindi - Class 10th

Q. No. 1 of Likhit

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

1

निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-

बताइए पाठ के किन अंशों से पता चलता है कि-


(क) छोटा भाई अपने भाई साहब का आदर करता है।


(ख) भाई साहब को जि़दगी का अच्छा अनुभव है।


(ग) भाई साहब के भीतर भी एक बच्चा है।


(घ) भाई साहब छोटे का भला चाहते हैं।

(क) बड़े भाई साहब की डांट के बाद जब छोटा भाई कक्षा में दूसरी बार भी अव्वल आता है तो वह कहते है, फिर भी मैं भाई साहब का अदब करता था और उनकी नजर बचाकर कमकौए उड़ाता था। मांझा देना, कन्ने बांधना, पतंग टूर्नामेंट की तैयारियां आदि समस्याएं सब गुप्त से हल की जाती।

(ख) बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब से उम्र में पांच साल बढ़े थे। वे कहते, मैं तुमसे पांच साल बड़ा हूं और हमेशा रहूंगा। मुझे दुनिया का और जिंदगी का जो तजुर्बा है, तुम उसकी बराबरी नहीं कर सकते। चाहे तुम एम-ए और डी-फिल या डी-लिट ही क्यों ना हो जाओ। समझ किताबें पढ़ने से नहीं बल्कि दुनिया देखने से आती है।


(ग) छोटे भाई साहब जब कनकौए के पीछे भाग रहे होते हैं तो सहसा बड़े भाई साहब उनके सामने आ खड़े होते हैं। उनके ऊपर से एक कटा हुआ कनकौआ गुजरा। उसकी डोर लटक रही थी। लड़कों का एक गोला पीछे-पीछे दौड़ा चला आता था। भाई साहब ने लंबी छलांग लगाकर उसकी डोर पकड़ ली और बेतहाशा होस्टल की तरफ दौड़ें।


(घ) बड़े भाई साहब हमेशा छोटे भाई साहब को समझाते थे कि अभिमान से किसी का भला नहीं हुआ है। छोटे भाई के दूसरी बार पास हो जाने के बाद बड़े भाई ने उनसे कहा, दिल से यह गुरूर निकाल दो कि तुम मेरे समीप आ गए हो और स्वतंत्र हो। तुम यों ना मानोगे (थप्पड़ दिखाकर) इसका प्रयोग भी कर सकता हूं। मैं जानता हूँ, तुम्हें मेरी बातें जहर लग रही हैं। इसके बाद लेखक अपने भाई की इस युक्ति से नत-मस्तक हो गया।


1

Chapter Exercises

More Exercise Questions