Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
कलकत्तावासियों के लिए 26 जनवरी 1931 का दिन क्यों महत्वपूर्ण था?
कलकत्तावासियों के लिए 26 जनवरी 1931 का दिन इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि जब 26 जनवरी 1930 को भारत का पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था उसमें कलकत्तावासियों की साधारण भागीदारी थी परन्तु 26 जनवरी 1931 के स्वतंत्रता दिवस के समारोह में उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था और इस दिन उन्हें अपनी देशभक्ति साबित करने का मौका मिल रहा था इसीलिये यह दिन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था|