Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
पुलिस ने बड़े-बड़े पार्कों तथा मैदानों को क्यों घेर लिया था?
अंग्रेजी सरकार नहीं चाहती थी कि लोग एक जुट होकर किसी स्वतंत्रता से संबंधित सभा में भाग लें| इसलिए अंग्रेजी सरकार के आदेश पर पुलिस ने बड़े बड़े पार्को तथा मैदानों को घेर लिया था ताकि कार्यकर्ता और जनता एकजुट होकर झंडा नहीं फहरा सके और स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा न पढ़ सकें|