Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
पुलिस कमिश्नर के नोटिस और कौंसिल के नोटिस में क्या अंतर था?
पुलिस कमिश्नर द्वारा निकाले गए नोटिस में लिखा था कि कोई भी जनसभा करना एवं जुलूस निकालना कानून के खिलाफ माना जायगा। सभी कार्यकताओं को नोटिस दे दिया गया यदि आप सभा में भाग लेंगे तो दोषी समझे जाएँगे एवं दंड के भागीदार होंगे| दूसरी तरफ कौसिल की तरफ से खुली चुनौती थी, कौंसिल के द्वारा निकले गये नोटिस के अनुसार मोनूमेट के नीचे ठीक चार बजकर चौबिस मिनट पर झंडा फहराया जाएगा तथा स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी। सर्व साधारण को इसमें उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि उन्हें आजादी के इस जश्न में भागीदार बनाया जा सके|