Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
धर्मतल्ले के मोड़ पर आकर जुलूस क्यों टूट गया?
जुलूस का नेतृत्व सुभाष बाबू कर रहे थे और जुलूस के आगे बढ़ने के पश्चात एक स्थान पर पुलिस द्वारा सुभाष बाबू को गिरफ्तार कर उन्हें गाड़ी में बिठाकर लाल बाजार के लाँकअप में भेज देने के बाद फिर जुलूस में भाग लेने वाले आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठियाँ बरसानी शुरू कर दी थीं। बहुत से लोग बुरी तरह घायल हो चुके थे। स्त्रियाँ जुलूस बनाकर चली परन्तु पुलिस ने लाठी चार्ज से उन्हें रोकना चाहा जिससे कुछ लोग वही बैठ गये एवं कुछ घायल हो गये और कुछ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये गये जिससे जुलूस में भाग लेने वाले लोग तितर-वितर हो गए और जुलूस टूट गया|