निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-
वामीरो से मिलने के बाद तताँरा के जीवन में क्या परिवर्तन आया?
वामीरो से मिलने के बाद तताँरा बहुत बैचेन रहने लगा। उसके मन में हर समय वामीरो की तस्वीर रहती और जुवान पर केबल वामीरो का नाम रहता। वह अपनी सुधबुध खो बैठा। वह हर समय शाम की प्रतीक्षा करता जब वह वामीरो से मिल सके। वह दिन ढ़लने से पहले ही लपाती की समुद्री चट्टान पर पहुँच जाता ताकि वहाँ जाकर वह वामीरो से मिल सके। उसे शाम तक का वक्त काटने में एक-एक पल पहाड़ जैसा लगता था|