Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
राजकपूर की किस बात पर शैलेंद्र का चेहरा मुरझा गया?
राजकपूर और शैलेन्द्र अच्छे दोस्त थे लेकिन ‘तीसरी कसम’ फिल्म की कहानी सुनने के बाद राजकपूर ने इसमें अभिनय के लिए अपने पारिश्रमिक की माँग शैलेन्द्र के सामने एडवांस में की| एक दोस्त के मुँह से इस प्रकार की बात सुनकर शैलेन्द्र का मुँह उतर गया|