निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
‘तीसरी कसम’ फिल्म को ‘सैल्यूलाइड पर कविता’ क्यों कहा गया है?
सैल्यूलाइड का अर्थ है-फिल्म को कैमरे की रील में उतारकर चित्र प्रस्तुत करना। ‘तीसरी कसम’ फिल्म को सैल्यूलाइड पर लिखी कविता कहने के पीछे कारण यह था कि यह फिल्म अपने में सघन, सूक्ष्म और और गहरी भावनाओं को संजोए थी| यह एक फिल्म की तरह अनुभूति न कराकर एक कविता के समान अनुभूति कराती थी| मानो कि सैल्यूलाइड की फिल्म पर कविता उतार दी गयी हो| इस फिल्म को देखने वाले दर्शक को इस फिल्म को देखने पर एक कविता के मधुर प्रवाह जैसा अनुभव होता है| इन्हीं सब कारणों की वजह से इस फिल्म को सैल्यूलाइड पर लिखी कविता कहा गया|