निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

‘तीसरी कसम’ फिल्म को खरीददार क्यों नहीं मिल रहे हैं?

इस फिल्म को निर्देशक द्वारा पूर्णतः साहित्यिक महत्त्व को ध्यान में रखकर बनाया गया था| जबकि फिल्मों को बाजार में पैसा कमाने के लिए उसमें मसाला और लोक लुभावन दृश्य होने आवश्यक होते हैं| इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं था क्योंकि इस फिल्म को तो साहित्यिक महत्त्व को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था| फिल्म खरीददारों को इसी कारण से इस फिल्म में व्यापारिक संभावनाएँ कम दिख रहीं थी और इसी कारण से फिल्म खरीददारों ने इस फिल्म को खरीदने में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाई|


2