निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

फिल्मों में त्रासद स्थितियों का चित्रांकन ग्लोरिफाई क्यों कर दिया जाता है?

अनेक निर्देशकों का फिल्म बनाने के पीछे मूल उद्देश्य अधिक से अधिक लाभ कमाना होता है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर वे फिल्म में इस प्रकार के दृश्यों को प्रधानता देता है अथवा कहें कि त्रासद स्थितियों को ग्लोरिफाई करने का कार्य करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी फिल्म देखने आयें और वह फिल्म से अधिक से अधिक लाभ कमा सके| निर्माता-निर्देशक हर दृश्य को रूचि का बहाना बनाकर महिमा-मंडित कर देते हैं ताकि उनके द्वारा फिल्म पर खर्च किये गए प्रत्येक पैसे को बसूला जा सके और फिल्म से अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सके|


1