Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दो में) लिखिए-
यह जानने के बाद कि कुत्ता जनरल साहब के भाई का है-ओचुमेलॉव के विचारों में क्या परिवर्तन आया और क्यों?
कुत्ता जनरल साहब के भाई का है ऐसा जानकर इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव के विचारों में काफी परिवर्तन आया। उसने सोचा कि ख्यूक्रिन तो एक आम आदमी है और उसको न्याय दिलाने के लिए जनरल साहब या उनके भाई जैसे बङे आदमी के साथ बैर मोल लेना उचित नहीं होगा। ओचुमेलॉव ने तब ऐसा सोचकर कि ख्यूक्रिन के साथ न्याय नहीं करना है ऐसा परिवर्तन उसके विचारों में आया जबकि शुरू में वह उस कुत्ते को मरियल,आवारा साथ ही कुत्ते की इस गतिविधि के लिए गोली मारने की बात कर रहा था|