Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दो में) लिखिए-
ख्यूक्रिन का यह कथन कि ‘मेरा एक भाई भी पुलिस में है………….। समाज की किस वास्तविकता की और संकेत करता है?
ख्यूक्रिन का प्रस्तुत कथन- ‘मेरा एक भाई पुलिस में है’---वास्तव में समाज की ‘माइट इज राइट’ की छवि की वास्तविकता की ओर ही संकेत करता है। हम इस कहानी में देखते हैं कि कैसे एक आम आदमी ख्यूक्रिन को इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव से कुत्ते द्वारा काटे जाने के मामले में न्याय नहीं मिलता क्योंकि वह एक सामान्य व्यक्ति है जबकि कुत्ता समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का है और उसे निराश होकर इस कथन का सहारा लेना पङता है कि ‘मेरा एक भाई भी पुलिस में है-----।