निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दो में) लिखिए- ‘गिरगिट’ कहानी के माध्यम से समाज की किन विसंगतियों पर व्यंग्य किया गया है? क्या आप ऐसी विसंगतियाँ अपने समाज में भी देखते हैं? स्पष्ट कीजिए।
गिरगिट कहानी के माध्यम से कवि ने समाज में व्याप्त असमानता और उससे उत्पन्न सामाजिक विसंगतियों जैसे-भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, भाई भतीजावाद, अवसरवादिता आदि पर व्यंग्य किया है। एक आम आदमी ख्यूक्रिन को न्याय नहीं मिलने पर हम इस विसंगति को कहानी में स्पष्ट रूप में पाते हैं। हम ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ वाली सामाजिक विसंगति आये दिनों अपने समाज में भी बहुधा देखते हैं।