स्पर्श भाग 2

Book: स्पर्श भाग 2

Chapter: 14. Anton Chekhav - Girgit

Subject: Hindi - Class 10th

Q. No. 7 of Bhasha Adhyayan

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

7

आपके मोहल्ले में लावारिस/आवारा कुत्तों की संख्या बहुत ज़्यादा हो गई है जिससे आने-जाने वाले लोगां को असुविधा होती है। अतः लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर अधिकारी को एक पत्र लिखिए।

श्रीमान चेयरमैन


भागलपुर नगर निगम,


भागलपुर


विषय- राहगीरों को लावारिस कुत्तों से हो रही असुविधाओं से मुक्ति दिलाने हेतु आवेदन पत्र।


महाशय,


मैं आपके नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड संख्या 5 का निवासी हूँ। पढा-लिखा होने एवं मेरे वार्ड के लोगों का मेरे उपर विश्वास होने के कारण मैं प्रस्तुत पत्र के माध्यम से आपका ध्यान अपने मोहल्ले की एक गंभीर होती जा रही समस्या की ओर दिलाना चाहता हूँ। वास्तव में हमारे मुहल्ले में यह समस्या लावारिस कुत्तों को लेकर है।


मोहल्ले में आने-जाने वाले एवं यहाँ पहले से ही कुत्ते काफी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं| ये लावारिस कुत्ते आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं और अपनी आवाज से शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालते हैं। कभी-कभी इनमें से कोई कुत्ता राहगीरों को काट लेता है। हम सभी मुहल्ले वासी इन लावारिस कुत्तों के आतंक से काफी आतंकित हैं।


अतः श्रीमान से अनुरोध है कि लावारिस कुत्तों को पकड़वा कर इस समस्या का समाधान शीघ्रातिशीघ्र करने की कृपा करें।


धन्यवाद


भवदीय


मयंक शेखर


वार्ड नं- 5, वास्तुविहार,भागलपुर,बिहार।


7

Chapter Exercises

More Exercise Questions