Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
अरब में लशकर को नूह के नाम से क्यों याद करते हैं?
अरब में लशकर को नूह के नाम से इसलिए याद किया जाता है क्योकि वह दूसरों के दुःख में दुखी रहते थे। नूह को पैगम्बर एवं इश्वर के दूत के नाम से भी जाना जाता है उनके रोने का कारण एक जख्मी कुत्ता था जिसे उन्होंने दुत्कार दिया था ।