Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
लेखक की माँ ने पूरे दिन का रोजा क्यों रखा?
लेखक के घर में एक कबूतर का घोंसला था जिसमें दो अंडे थे एक अंडा बिल्ली ने झपट कर तोड़ दिया इसलिए माँ दुसरे अंडे को बिल्ली की पहुँच से दूर करने के लिए स्टूल पर चढ़कर सुरक्षित रख रही थी परंतु ऐसा करते वक्त अंडा उसके हाथ से गिरकर टूट गया| वे अपराध बोध से ग्रसित थीं| उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगने एवं इसके प्रायश्चित के लिए पूरे दिन का रोजा रखा|