निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-

समुद्र के गुस्से की क्या वजह थी? उसने अपना गुस्सा कैसे निकाला?

समुद्र के गुस्से की वजह यह थी उसे निरंतर सिमटते जाना पड़ रहा था। कई वर्षों से बड़े-बड़े बिल्डर समुद्र को पीछे धकेलकर उसकी जमीन हथिया रहे थे। समुद्र को जब जगह कम पड़ने लगी तो पहले तो वह अपनी टाँगें समेटकर बैठ गया और जगह कम पड़ी तो फिर उकड़ू होकर बैठ गया और जगह कम पड़ी तो वह खड़ा हो गया। जब उसे ठीक से खड़े होने की जगह भी नहीं मिली तो उसे गुस्सा आ गया। उसने अपना गुस्सा बड़े भयानक रूप से निकाला। उसने तीन जहाजों को उठाकर यहाँ वहाँ पटक दिया। एक वर्ली के समुद्र किनारे, दूसरा बांद्रा में कार्टर रोड के सामने और तीसरा गेट-वे-ऑफ इंडिया पर गिरा। जहाजों में सवार लोग बुरी जरह घायल हो गए। इससे स्पष्ट होता है कि हमें प्रकृति से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए|


1