निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-

सवार ने यह क्यों कहा कि वज़ीर अली की गिरफ्तारी बहुत मुश्किल है?

सवार ने कहा कि वजीर अली एक जाँबाज सिपाही है, इसलिए उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है। सवार ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह स्वयं ही वजीर अली था लेकिन अभी तक खेमे में कोई भी उसे पहचान नहीं पाया था|


5