स्पर्श भाग 2

Book: स्पर्श भाग 2

Chapter: 17. Habeeb Tanveer - Kartoos (Akanki)

Subject: Hindi - Class 10th

Q. No. 1 of Likhit

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

वज़ीर अली के अफ़साने सुनकर कर्नल को रॉबिनहुड की याद क्यों आ जाती थी?

रॉबिनहुड एक साहसी वीर था, वह किसी को कहीं भी चकमा देने में माहिर था, उसी प्रकार वज़ीर अली भी साहसी, हिम्मती व वीर व्यक्ति था । वजीर अली के दिल में अंग्रेजों के लिए बहुत नफरत थी। वह अवध से अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने में लगभग कामयाब हो ही गया था। इसलिए उसकी बहादुरी, वीरता एवं निडरता के अफसाने सुनकर कर्नल को रॉबिनहुड की याद आ जाती थी।


1

Chapter Exercises

More Exercise Questions