निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-

सआदत अली कौन था? उसने वज़ीर अली की पैदाइश को अपनी मौत क्यों समझा?

सआदत अली आसिफउद्दौला का भाई था और वज़ीर अली का चाचा था लेकिन कहीं न कहीं वह अपने भाई का दुश्मन भी था। आसिफउद्दौला का कोई वारिस नहीं था और अगर ऐसा ही चलता रहता तो सआदत अली गद्दी पर बैठ सकता था। लेकिन वजीर अली के जन्म लेने से उसकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया था। इसलिए वजीर अली की पैदाइश को वह अपनी मौत समझ रहा था।


1