स्पर्श भाग 2

Book: स्पर्श भाग 2

Chapter: 17. Habeeb Tanveer - Kartoos (Akanki)

Subject: Hindi - Class 10th

Q. No. 1 of Likhit

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-

मुट्ठीभर आदमी और ये दमखम।

कर्नल कई सालों से अपनी पूरी फौज साथ वजीर अली का पीछा कर रहा था। उसने अनेक बार अली को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल न हुआ और वजीर अली उसके हाथ नहीं आ रहा था। अली की आज़ादी अंग्रेज़ों के लिए सबसे बड़ा खतरा था, क्योंकि चंद सेनिकों के साथ भी वह अंग्रेज़ों का सिरदर्द बन गया था। इसलिए कर्नल ने कहा, ‘मुट्ठीभर आदमी और ये दमखम।‘ वह एक तरह से वजीर अली की बहादुरी से बहुत प्रभावित और उसकी प्रशंसा में उसने ऐसी बात कही|


1

Chapter Exercises

More Exercise Questions