संचयन भाग 2

Book: संचयन भाग 2

Chapter: 1. Mithileshwar - Harihar Kaka

Subject: Hindi - Class 10th

Q. No. 5 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

5

हरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले कौन थे? उन्होंने उनके साथ कैसा बर्ताव किया?

हरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले लोग महंत और उनके आदमी थे। महंत ने जब देखा कि हरिहर काका किसी भी प्रकार अपनी जमीन को ठाकुरबारी के नाम करने को तैयार नहीं और वे अपने भाईयों के मोह में फंसते जा रहे हैं। तब इस आशंका से कि कहीं काका अपने हिस्से की जमीन अपने भाइयों के नाम न कर दें। इस परिस्थिति में जमीन हाथ से निकल जाने की संभावना के कारण से महंत और उनके लोगों ने हरिहर काका का अपहरण कर लेना ही उचित समझा। ये लोग हरिहर काका को जबरदस्ती उठाकर ले गये और इनलोगों ने उन्हें बलपूर्वक ठाकुरबारी के एक कमरे में उनके हाथ पैर बांधकर बंद कर दिया। साथ में इनलोगों ने काका के मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया ताकि वो चिल्ला कर आदमियों को न जुटा लें और महंत एवं उनके साथियों के इस बुरे काम का परदाफाश समाज में लोगों के सामने न हो जाए। इस प्रकार इनलोगों ने हरिहर काका के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया।


5

More Exercise Questions