इफ्फन टोपी शुक्ला की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा किस तरह से है?
इफ्फन टोपी शुक्ला कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि कथा नायक टोपी शुक्ला की पहली दोस्ती इफ्फन के साथ हुई थी। इसलिए इफ्फन और टोपी शुक्ला गहरे दोस्त थे। एक दूसरे के बिना अधूरे थे परंतु दोनों की आत्मा प्यार की प्यासी थी। टोपी शुक्ला व इफ़्फ़न विपरीत धर्मों के होते हुए भी अटूट व अभिन्न मित्र थे। इफ्फ़न के परिवार मे टोपी शुक्ला को एक अपनेपन का अहसास हुआ। उसे अपने परिवार से अधिक प्यार इफ्फ़न के यहाँ मिला था। इफ्फन तो अपने मन की बात दादी को या टोपी को कहकर हल्का कर देता था परंतु टोपी के लिए इफ्फन और उसकी दादी के अलावा कोई नहीं था। दोनों की घरेलू परंपराएँ अलग-अलग होने पर भी कोई ताकत उन्हें मिलने से नहीं रोक पाई थी। इफ्फ़न के बिना टोपी शुक्ला की कहानी में अधूरापन लगेगा और उसे समझा नहीं जा सकेगा। अतः कहा जा सकता है इफ्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।