खरीद-बिक्री बंद हो चुकने पर भी पान की बिक्री अचानक क्यों बढ़ गई थी?

बाढ़ के पानी के बढ़ते हुए स्तर को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता थी। बाढ़ की वजह से बाकी दुकानें बंद हो गई थीं। बस पान की ही दुकान खुली थी है। साथ ही ऐसे में लोग भी खाली होते हैं और इकट्ठा होने के लिए किसी पान के खोखे जैसी जगह ही ढूंढते है। इस वजह से बाढ़ के दौर में अन्य सामानों की खरीद-बिक्री बंद हो जाने के बाद भी पान की बिक्री बढ़ गई।


11