आप अपनी कल्पना से लिखिए कि परदादी ने पतोहू के लिए पहले बच्चे के रूप में लड़की पैदा होने की मन्नत क्यों माँगी?

लेखिका की दादी स्वतंत्र और साहसी महिला थी। वे प्रगतिशील विचारधारा को मानने वाली थीं और बेटे-बेटी में कोई भेदभाव नहीं रखती थी, उनके लिए बेटी बेटे से किसी भी प्रकार से कमतर नहीं महत्त्व की नहीं थी| वे बेटे एवं बेटी को समान मानती थीं| मेरे विचार से वह पतोहू के पहले बच्चे के ज़रिये अपना बचपन वापिस जीना चाहती होगी शायद इसलिए उन्होंने पहले बच्चे के रूप में लड़की पैदा होने की मन्नत मांगी ताकि वह उसमें अपने बचपन कि झलक देख पाये।


12