आज माटी वाली बुड्ढे को कोरी रोटियाँ नहीं देगी-इस कथन के आधार पर माटी वाली के हृदय के भावों को अपने शब्दों में लिखिए।

माटी वाली घर जाते समय एक पाव प्याज खरीद लेती है। उसके पास तीन रोटियां भी होती हैं। तब वो सोचती है कि घर जाकर जल्दी से प्याज की सब्जी बना देगी। इसके बाद ही पति को दो रोटियां सब्जी के साथ परोसेगी। इससे पता चलता है कि वो अपने पति को प्रेम करती है। रोटी के साथ सब्जी देखकर पति के चेहरे पर जो खुशी आएगी उसे देख माटी वाली को अच्छा लगेगा। हर रोज पति को सूखी रोटी खिलाना माटी वाली को अच्छा नहीं लगता। वह अपने पति के स्वाद एवं स्वास्थ्य दोनों के प्रति चिंता करती है। इसलिए वो ये सोचकर खुश है कि कम से कम आज तो पति को कोरी रोटियां नहीं परोसनी पड़ेंगी।


7