पाठ में ‘टीले’ शब्द का प्रयोग किन संदर्भों को इंगित करने के लिए किया गया होगा?

पाठ में टीले शब्द का प्रयोग प्रेमचंद के मार्ग में आने वाली बाधाओं के संदर्भ में किया गया है। नदी के मार्ग में टीले आ जाने पर कुछ नदियां अपना मार्ग बदल लेती हैं और कुछ नदियां उन टीलों को तोड़कर अपना मार्ग बनाती हैं। यहां पर लेखक ने प्रेमचंद के द्वारा समाज की प्रगति के लिए साहित्य सृजन के मार्ग में सामाजिक बाधाओं को टीला बताया है। ये सामाजिक कुरीतियां प्रेमचंद के साहित्य सृजन के मार्ग में बाधा उत्पन्न करती हैं। लेखक प्रेमचंद को इन सामाजिक कुरीतियों पर अपनी लेखिनी से सतत प्रहार करता हुआ पाता है।


9