Solution of Chapter 2. Bachpan (NCERT Hindi -वसंत भाग 1 Book)

Chapter Exercises

Sansmaran se

Sansmaran se aage

Anuman aur kalpana

Bhasha ki baat

1

चार दिन, कुछ व्यक्ति, एक लीटर दूध आदि शब्दों के प्रयोग पर ध्यान दो तो पता चलेगा कि इनमें चार, कुछ और एक लीटर शब्द से संख्या या प्रमाण का आभास होता है, क्योंकि ये संख्यावाचक विशेषण हैं। इसमें भी चार दिन से निश्चित

संख्या का बोध होता है, इसलिए इसको निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं और कुछ व्यक्ति से अनिश्चित संख्या का बोध होने से इसे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। इसी प्रकार एक लीटर दूध से परिमाण का बोध होता है इसलिए इसे प्रमाणवाचक विशेषण कहते हैं।


अब तुम नीचे लिखे वाक्यों को पढ़ो और उनके सामने विशेषण के भेदों को लिखो:


(क) मुझे दो दर्जन केले चाहिए।


(ख) दो किलो अनाज दे दो।


(ग) कुछ बच्चे आ रहे हैं।


(घ) सभी लोग हँस रहे थे।


(ड.) तुम्हारा नाम बहुत सुंदर है।


kuch karne ko