ध्यान दीजिए नुक्ता लगाने से शब्द के अर्थ में परिवर्तन हो जाता है। पाठ में ‘दफा’ शब्द का प्रयोग हुआ है जिसका अर्थ होता है-बार (गणना संबंधी), कानून संबंधी। यदि इस शब्द में नुक्ता लगा दिया जाए तो शब्द बनेगा ‘दफ़ा’ जिसका अर्थ होता है-दूर करना, हटाना । यहाँ नीचे कुछ नुक्तारहित शब्द दिए जा रहे हैं उन्हें ध्यान से देखिए और अर्थगत अंतर को समझिए।
सजा - सज़ा
नजा - नाज़
जरा - ज़रा
तेज - तेज़।
निम्नलिखित वाक्यों में उचित शब्द भरकर वाक्य पूरे कीजिए-
(क) आजकल ......... बहुत खराब है। (जमाना/ज़माना)
(ख) पूरे कमरे को ........ दो। (सजा/सज़ा)
(ग) .............. चीनी को देना। (जरा/ज़रा)
(घ) माँ दही ............ भूल गई। (जमाना/ज़माना)
(ड) दोषी को ............... दी गई । (सजा/सज़ा)
(च) महात्मा के चेहरे पर ................ था (तेज/तेज़)